अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, हुई मौत

युवक मौत से परिवार में कोहराम मच गया. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो टैक्टर ने चपेट में एक एक कर चार बाइकों को ले लिया। गनीमत थी कि उन बाइकों पर कोई सवार नही था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.

ट्रैक्टर के रोटर में फस कर युवक की मौत

गड़वार थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के झंगही निवासी 30 वर्षीय पिंटू की खेत की जुताई कराते हुए ट्रैक्टर के रोटर में फंसकर बुरी तरीके से घायल हो गया. परिजनों ने आनन-फानन में जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. लेकिन  वाराणसी पहुंचने से पहले ही पिंटू की मौत हो गई।.

बैरिया : चोरी के एक ट्रैक्टर, ट्राली और दो स्कॉर्पियो संग दो गिरफ्तार दो फरार

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी का ट्रैक्टर ले जाकर हम लोग कोई लवर लाल बालू में चलाते हैं, जबकि स्कार्पियो व अन्य वाहन पैसे के लिए बेच देते हैं.