हल्दी थाने के उपनिरीक्षक राधेश्याम सरोज अपने हमराही कांस्टेबल प्रवेश चौहान व कांस्टेबल हर्षित पाण्डेय के साथ क्षेत्र के भरसौता गांव में थे. तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप में गायों को लादकर वध करने के उद्देश्य से रामगढ़ की तरफ से गायघाट के रास्ते नैनीजोर बिहार प्रान्त से होकर बंगाल ले जा रहे हैं.