
Tag: #shot



महिला के देवर की तहरीर पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन में जुट गई. नवादा निवासी सविता देवी 35 वर्ष पत्नी हरिश्चंद्र अपने घर की चार महिलाओं के साथ टहलने गई थी. महिला टहल कर वापस घर आ रही थी घर से तीस मीटर की दूरी पर अंधेरे में पीछे से किसी ने गोली मार दी जो गोली सविता देवी की पीठ पर जा लगी. गोली लगते ही आसपास की महिलाएं कुछ समझ पाती है तब तक सविता जमीन पर गिर पड़ी.

दोकटी थाना क्षेत्र के कर्णछपरा निवासी व त्रिपुरा पुलिस में बतौर तैनात जवान अमरजीत सिंह उर्फ सुनील सिंह (30) पुत्र विजय सिंह का विगत एक माह से वाराणसी के एक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. अभी दो रोज पहले वाराणसी से अपने परिजनों के साथ कर्ण छपरा अपने गांव आये थे. शनिवार की रात अपनी पत्नी से चेहरा देखने के लिये शीशा की डिमांड की. अपना चेहरा देखने के उपरांत अमरजीत ने पत्नी से लाइसेंसी पिस्टल को आलमारी से निकालने के लिये कहा. पत्नी से अमरजीत ने गर्म लहजे में डांट कर पिस्टल जबरिया मंगवाया और थोड़ी देर बाद ही कनपटी पर गोली मारकर जिंदगी को अलविदा कह गया.