कार्तिक पूर्णिमा पर्व सरजू नदी के तुर्तीपार घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

सोमवार की रात से ही श्रद्धालु सरजू नदी के तट पर जमा होना शुरू हो गए. इस दौरान रात में मऊ व देवरिया से आने वाली ट्रेनों से श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहे तुर्तीपार चट्टी पर घाट के आसपास मेले का भी आयोजन किया गया.

अज्ञात युवती ने जयप्रभा सेतु से सरजू नदी में लगाई छलांग, नाविकों का बचाने का प्रयास विफल

जयप्रभा सेतु पर रेलिंग में दुपट्टा बांध कर उक्त युवती फांसी लगाना चाह रही थी. यह देख राहगीर उसे बचाने के लिए उसके तरफ दौड़ पड़े. लोगों को अपनी तरफ आते देख युवती ने पुल से सरजू नदी में छलांग लगा दिया.