
Tag: #resolution


बड़ी-बड़ी कुर्बानियों के बाद मिली आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखने व राष्ट्र के और नवनिर्माण के गुरुउत्तर जिम्मेदारी आज के युवाओं की है. युवा आगे बढ़े और बिना किसी भेदभाव के दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्र के नवनिर्माण का संकल्प लें. भारत माता की भी यही पुकार है. यह बातें वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी पंडित राम विचार पांडे ने कही.