सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने में महिलाओं की अहम् भूमिका- कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य

कार्यशाला के उद्घाटन सत्र के सन्देश में कुलपति प्रो निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि महिलाएँ सदियों से सांप्रदायिक सदभाव को कायम रखने में अहम् भूमिका निभाती आ रही है। बच्चों की पहला शिक्षिका उनकी माँ होती है। बचपन से ही सांप्रदायिक सदभाव का पाठ महिलाएं अपने बच्चों को देती रहती है। घरवालों, पड़ोसियों एवं समाज के बीच सांप्रदायिक सदभाव बनाने में महिलाओं हमेशा अग्रसर होती है। वहीं कामकाजी महिलाएं अपने कार्य स्थल पर सांप्रदायिक सदभाव का मिशाल देती रहती है।

शहीदों से धन्य हुई है हौज की माटी – प्रो. निर्मला एस. मौर्य

शहीद स्मारक स्थल पर राज राजेश्वरी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय,बयालसी पीजी कालेज, राज बहादुर पीजी कॉलेज, सरजू प्रसाद महाविद्यालय,माँ आशा ज्ञानदीप संस्थान सेवईनाला के शिक्षक, विद्यार्थी और राष्ट्रीय सेवा योजना की सेविकाएं बड़ी संख्या में पहुंची थी. कुलपति ने वहां उपस्थित शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया.