ददरी मेला और छठ पर्व की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी ने बताया कि पशुओं में चल रहे लंपी डिजीज के चलते इस बार ददरी मेले में पशु मेला नहीं लगेगा। ददरी मेला अपनी दो बातो के लिए जाना जाता है एक पशु मेला और दूसरा मीना बाजार. लंपी डिजिज के चलते पशु मेला तो नहीं लगेगा लेकिन मीना बाजार की रौनक पहले की तरह ही बनी रहेगी.

आगामी नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा की बैठक में हुई चर्चा

आयोजित बैठक में नगर पचायत चुनाव को लेकर तैयारियों पर चर्चा की गयी और हर वार्डों में बूथ प्रमुख और बूथ प्रभारी बनाने के साथ ही बूथ समिति का भी तत्काल गठन किये जाने पर बल दिया गया.

कार्तिक पूर्णिमा स्नान की तैयारी अभी से शुरू करने डीएम ने दिए निर्देश

लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिया कि जहां सड़क जर्जर हो गई है वहां सड़क का निर्माण करा दिया जाए, ताकि लोगों का आवागमन सुगम हो सके. नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सत्यप्रकाश सिंह को निर्देश दिया कि घाट पर स्नानार्थियों के लिए जो भी सुविधाएं पहले से उपलब्ध कराई जाती रही है, उसको ध्यान में रखते हुए अभी से तैयारी शुरू कर दी जाए.

नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

वरिष्ठ नेता शिवजी तिवारी ने कहा कि हर हाल में नगर पालिका परिषद का चुनाव जीतना है. इसके लिए हमें अभी से ही तैयारी शुरू कर देना है. पार्टी द्वारा जो भी प्रत्याशी घोषित होगा कार्यकर्ताओं जी जान से जिताने का कार्य करेंगे.

बांसडीह: आगामी नगर पचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये श्री बंटू ने कहा कि आगामी नगर पचायत चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के लिये कार्यकर्ता पूरी ताकत झोंक दे.

सीडीओ ने  15 अगस्त की तैयारियों के संबंध में सभी अधिकारियों के साथ सभागार में की बैठक

बलिया. मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा ने 15 अगस्त की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त अधिकारियों और नगर के गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक की.   बैठक में 15 अगस्त के दिन …