मौके पर पहुंचे लोगों ने जेसीबी की मदद से दोनों घायलों को बाहर निकलवाया और सीएचसी सिकन्दरपुर ले गए. जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे की स्थिति गम्भीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
उभांव थाना क्षेत्र के कुकुरहा निवासी परीक्षित सिंह (30 वर्ष) पुत्र कमलेश सिंह अपनी स्कूटी से बलिया जा रहे थे. अभी वे पंदह मोड़ स्थित एस्सार पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे ही थे कि बलिया की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक असंतुलित होकर विद्युत पोल से टकरा गया.
स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी सीयर में प्राथमिक उपचार के लिए दाखिल किया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने रामू गौंड गंभीर चोट देखते हुए जिला सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
सिकंदरपुर मनियर मार्ग पर निपनिया गांव के पास शनिवार की रात्रि में अचानक अनियन्त्रित होकर एक ट्रक पलट गया जिसमे मनियर थाना क्षेत्र के सोनुपार बहदुरा निवासी ड्राइवर अरविंद यादव 35 वर्ष पुत्र राम नारायण यादव और शैलेश यादव 25 वर्ष पुत्र अच्छेलाल (क्लीनर) निवासी सोनूपार बहदुरा बुरी तरह से घायल हो गये.
error: Content is protected !!
बलिया लाइव पर अपना विज्ञापन देने के लिए यह FORM भर कर भेज दें. हम आपसे संपर्क कर लेंगे.