Tag: #market
छठ महापर्व की शुरुआत नहाय-खाय से शुरू हुई. इसदिन व्रती कद्दू-भात का प्रसाद बनाकर ग्रहण करते हैं. इसको लेकर कद्दू खरीदना अनिवार्य रहता है. इसलिए कद्दू के दाम में उछाल रहा. भारी मांग की वजह से 50 रुपये से लेकर सौ रुपये तक कद्दू बाजार में बिके। गली-मुहल्लों, चौक-चौराहों और थोक के साथ खुदरा मंडियों में अलग-अलग रेट देखने को मिला. बाजार में कद्दू 50 से 60 रुपए किलो मिल रहा था.