मांझी पिकेट से बैरिया पुलिस ने 110 पाउच देसी शराब के साथ किया युवक गिरफ्तार

एसएचओ बैरिया धर्मवीर सिंह ने बतलाया की चांद दियर चौकी प्रभारी बांक बहादुर सिंह अपने हमराहियों के साथ माझी पुलिस पिकेट पर बिहार जाने आने वाले संदिग्ध वाहनों की जांच कर रहे थे.

उसी दौरान बाइक से पीछे बैग में 110 पाउच पावर हाउस ब्रांड देसी शराब लेकर जा रहे युवक को रोककर उसकी तलाशी ली गई.