Tag: #Maniyar
मनियर पुलिस द्वारा एलासगढ़ सरकारी ट्यूबेल के पास जाकर देखा गया तो दो व्यक्ति बैठे हुए थे जिनको चारों तरफ से घेरा मार कर पकड़ा गया तो एक व्यक्ति अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया व दूसरे व्यक्ति को पकड़ लिया गया। उसकी जमातलाशी ली गयी तो पास में रखी 04 बोरी में 25 पेटी 8 PM अवैध शराब बरामद हुई ।प्रत्येक पेटी में 48 पीस 180 ML अवैध अंग्रेजी शराब कुल 216 लीटर व पास में खड़ी एक अदद मोटर साइकिल के साथ अभियुक्त को हिरासत में लिया गया तथा बरामद माल व वाहन को पुलिस कब्जे में लेकर थाने लाकर आवश्यक कार्रवाई की।