
Tag: #Mandal


बलिया जनपद के संयोजक व द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति महाविद्यालय बैरिया के प्राचार्य डॉ अरविंद राय ने बताया कि संस्कृत महाविद्यालय, माध्यमिक संस्कृत जूनियर हाई स्कूल,हाई स्कूल, इंटर कॉलेज, विद्या मंदिर, गुरुकुल, संगीत विद्यालय, महाविद्यालय, शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे.

पार्टी के मण्डल अध्यक्ष गणेश प्रसाद सोनी के नेतृत्व में स्थानीय गांधी इण्टर कालेज के प्रांगण से निकली यात्रा बस स्टेशन चौराहा,न्यू मार्केट,जल्पा मन्दिर,मोहल्ला गंधी,भिखपुरा,डोमनपुरा,नगरा चौराहा,हास्पिटल तिराहा,महावीर स्थान,सोनार पट्टी,जल्पा चौक,पुलिस चौकी रोड,जलालीपुर आदि का भ्रमण करते हुए पुनः अपने पूर्व स्थान पर पहुंच कर समाप्त हुई.