शॉर्ट सर्किट से लगी आग, घर का सामान व करीब आठ हजार रुपये नगद जलकर खाक

मनियर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनियर बस स्टैंड के पास ग्राम पंचायत सरवार ककरघट्टी के नावट नंबर 2 में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से रियायसी मकान में रखे कपड़ा, सिलाई मशीन ,अन्य सामान, अनाज व करीब आठ हजार नगद जलकर खाक हो गया.