मनियर: बम धमाके से घायल हुए चार बच्चे, पुलिस अधीक्षक ने बम डिस्पोजल के बाद बताया उसे पटाखा

पुलिस अधीक्षक बलिया राज करन नैय्यर ने बम डिस्पोजल एंड डॉग स्क्वायड टीम बुलाकर शेष बचे दो बमों को डिस्पोजल कराया. हालांकि बम डिस्पोजल के बाद पुलिस अधीक्षक ने नैय्यर ने इसे पटाखा बताया.

सांकेतिक चित्र

छत पर पैर फिसल कर गिरने से घायल हुए बुजुर्ग की अस्पताल में मौत

उभांव थाना क्षेत्र के चन्दाडीह गांव में रविवार की देर रात छत पर सो एक 70 वर्षीय वृद्ध की शौच करने जाते समय छत पर से पैर फिसलने से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया. वृद्ध की जिला सदर अस्पताल में उपचार के दौरान सोमवार की देर शाम मृत्यु हो गयी.