महिला के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने पांच बार में ढाई हजार रुपये किये गायब

हड़ियांकला गांव की संगीता देवी पत्नी स्व आदित्य नारायण तिवारी का खाता स्थानीय नगर के स्टेट बैंक में संचालित है।इस खाते से बीते 11 नवंबर को उचक्कों द्वारा पांच सौ,तीन सौ तथा सात सौ रुपए के हिसाब से पन्द्रह सौ रुपए निकाल लिए गए।उधर 14 नवंबर को भी पांच पांच सौ रु करके दो बार में उचक्कों ने एक हजार रुपये निकाल लिए.

एसएचओ मनियर ने साइबर क्राइम से बचाव के लिए लोगों को किया जागरूक, बताए उपाय

साइबर हमलावर हमेशा लोगों का सुरक्षित डेटा हैंग कर लेते हैं. जो बहुत बड़ा साइबर अपराध है इसलिए हमेशा अपने डेटा की जानकारी कभी भी किसी के साथ शेयर न करें.

अपने एटीएम कार्ड का सीवी नंबर, मोबाइल पर आने वाले ओटीपी किसी को शेयर न करें. अनचाहें लिंक, अनजान व्यक्ति को मोबाइल से रकम की लेन देन न करें, किसी अजनबी से सोशल साइट्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर पर दोस्ती न करें, लाटरी, इनाम ,ईमेल का रिप्लाई न करें, पेटीएम, फोन पे, गूगल पे आदि पर रिक्वेस्ट मनी कदापि स्वीकार न करें.