मूर्ति विसर्जन यात्रा में भक्ति गीत पर भक्ति रस में सराबोर थिरकते सैकड़ों की संख्या में युवाओं की टोली समा बाध रही थी. भगवान गणेश की जय जयकार एवं गणपति बप्पा मोरिया मंगल मूर्ति मोरिया के नारे आसमानों में गुंजायमान हो उठा. पूरा वातावरण भक्ति में गया था.