छठ मैय्या की पूजा अर्चना के लिए नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों के घाटों पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा. घाटों पर बजते छठ मैय्या के गीतों के कैसेट से भक्ति का माहौल रहा. श्रद्धालु पूजा सामग्रियों के साथ क्षेत्र की नदी, घाट और पोखरों पर पहुंचे और अस्तांचल सूर्य को अर्घ्य दिया.