On May 09, five candidates filed nominations. A total of 10 candidates/representatives took nomination forms.

09 मई को पांच प्रत्याशियों ने किया नामांकन कुल 10 प्रत्याशियों /प्रतिनिधियों ने लिए नामांकन फॉर्म

तीसरे दिन बलिया संसदीय क्षेत्र के लिए 05 और सलेमपुर के 05 निर्दलीय या राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों ने नामांकन पत्र लिया. बलिया लोकसभा क्षेत्र से तीन और सलेमपुर से दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

कुशवाहा समाज और चौहान समाज ने बैठक में विकास व पदाधिकारियों के चुनाव पर की चर्चा

चौहान समाज की बैठक रविवार को डाकबंगला सिकंदरपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में चौहान समाज के समस्त बुद्धिजीवी, समाजसेवी, राजनीतिक लोग उपस्थित रहे. बैठक को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज जरूरत समाज के कुरीतियों को दूर करने, शिक्षा पर ध्यान देने, समाज को संगठित एवं मजबूत बनाने की जिससे कि हम सामाजिक संगठन का निर्माण कर अपने समाज का विकास कर सके.

ओमप्रकाश भारती बने बसपा के जिलाध्यक्ष

जिलाध्यक्ष ने बताया कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी । कहा कि चाहे वह भाजपा हो चाहे सपा हो चाहे अन्य दल हो इनको जनता के विकास से कोई मतलब नहीं है. बहुजन समाज पार्टी मुद्दों के साथ चुनाव लड़कर निश्चित रूप से जीत हासिल करेगी.