मनियर: बम धमाके से घायल हुए चार बच्चे, पुलिस अधीक्षक ने बम डिस्पोजल के बाद बताया उसे पटाखा

पुलिस अधीक्षक बलिया राज करन नैय्यर ने बम डिस्पोजल एंड डॉग स्क्वायड टीम बुलाकर शेष बचे दो बमों को डिस्पोजल कराया. हालांकि बम डिस्पोजल के बाद पुलिस अधीक्षक ने नैय्यर ने इसे पटाखा बताया.

बम ब्लास्ट होने से 4 बच्चे घायल

घटना करीब 6:30 बजे शाम की बताई जा रही है. घटना के विषय में स्थानीय लोग बता रहे हैं कि एक बम ब्लास्ट हुआ है तथा दो या तीन बम मौके पर मौजूद है.
घटना की सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी बांसडीह राजेश तिवारी, थानाध्यक्ष मनियर एस एच ओ कमलेश कुमार पटेल सहित आदि पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद हैं. तथा मामले की छानबीन कर रहे हैं.