गड़वार ब्लाक के दामोदरपुर गांव में महिलाओं और किशोरियों ने हर्षोल्लास से की गोवर्धन पूजा

कार्तिक मास की अमावस्या तिथि दीपावली के पर्व के ठीक दूसरे दिन मनाया जाने वाला यह गोवर्धन पूजा कल सूर्य ग्रहण के कारण 1 दिन विलंब से लगभग हर जगह मनाया गया, गोवर्धन पूजा यानी अन्नकूट का यह अपने भाइयों के लंबी उम्र और उनके सुरक्षा को देखते हुए मनाया जाता है.

नई पहल परियोजना के अंतर्गत ब्लॉक चिलकहर में किशोरी समूह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मोहम्मद एजाज के द्वारा किशोरी समूह के गठन व उद्देश्य, पास्को एक्ट, किशोर न्याय अधिनियम, आरटीई एक्ट, जेजे एक्ट, बाल विवाह अधिनियम , विद्यालय प्रबंधन समिति, बाल संरक्षण समिति,पोस्ट ऑफिस,कॉमन सर्विस सेंटर,बैंक,स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र,पुलिस चौकीआदि के बारे में जानकारी दी गई गांव के बच्चों का चिन्हांकन व नामांकन, महिला हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना , बाल श्रमिक विद्या योजना इसके अतिरिक्त विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन आदि योजनाओं के बारे में परिचर्चा की गई.