मनियर कस्बा के गंगापुर तिवारी टोला के खिलाड़ियों ने गदा , बान्ना ,बनैठी और तलवार के खेलों का किया प्रदर्शन

मनियर परशुराम स्थान के पास विभिन्न प्रकार के कला प्रदर्शन किया गया. बाना ,बनैठी, तलवार एवं शारीरिक कला का भी प्रदर्शन हुआ. बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाए जाने वाले दशहरा पर्व के दिन लोगों ने हवन पूजन भी किया और 9 दिनों से चल रहे मां दुर्गा के पूजा का समापन भी हुआ.