राज्यमंत्री ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

बलिया. सरकार की मंशा अनुसार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन दयाशंकर मिश्र” दयालु” एवं राज्यमंत्री कारागार सुरेश राही ने रामपुर नंबरी,मनियर दियरा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया …

घाघरा नदी के जलस्तर में वृद्धि, तटवर्ती इलाकों में भय का माहौल

गंगा में आई बाढ़ की तबाही से अभी निजात भी नहीं मिल पाईं, इधर घाघरा ने भी तबाही मचाना शुरू कर दिया. सरयू नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में इनरव्हील क्लब ने जरूरतमंद लोगों के बीच बिस्किट नमकीन मोमबत्ती बांटा

इनरव्हील क्लब बलिया के बैनर तले क्लब के सदस्यों ने दूबे छपरा ,सुघर छपरा, हल्दी,चट्टी पर बाढ़ पीड़ितों के बीच सदस्यों ने सत्तु,चीनी, विस्कुट‌,टाफी ,केला, साबुन, माचिस, आदि सामान का वितरण अलग-अलग स्थानों पर जरुरत मदों के बीच किया. साथ ही साफ-सफाई से रहने एवं कोरोनावायरस से ‌बचाव हेतु टिप्स भी बताया.