दीपावली और भैया दूज त्योहारों को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, सात जोनल व 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात

डीएम ने निर्देश दिया है कि दीपावली पर्व पर होने वाले आतिशबाजी, पटाखों की दुकानों में अगलगी, जुआ, असामाजिक तत्वों द्वारा महिलाओं से छेड़खानी के अलावा लक्ष्मी प्रतिमाओं की स्थापना, विद्युत आपूर्ति, सफाई, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी आदि पर नजर रखेंगे. दीपावली व भैया दूज पर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार भी राउंड रगाते रहेंगे.