दुर्जनपुर, देवी चौधरी के हाता, दुखहरण गिरी के मठिया, मधुबनी, सुरेमनपुर, हेमंतपुर,नारायणगढ़ आदि आस-पास के सटे गांवों में शाम 6:30 बजे के लगभग से एक विषाक्त गैस का दुर्गंध पूरे वातावरण में फैल चुका है. यह दुर्गंध धीरे-धीरे और भी गांवों की तरफ बढ़ रहा है.