बैरिया के कई गांवों में विषाक्त गैस फैलने का अंदेशा, दुर्गंध फैलता ही जा रहा

दुर्जनपुर, देवी चौधरी के हाता, दुखहरण गिरी के मठिया, मधुबनी, सुरेमनपुर, हेमंतपुर,नारायणगढ़ आदि आस-पास के सटे गांवों में शाम 6:30 बजे के लगभग से एक विषाक्त गैस का दुर्गंध पूरे वातावरण में फैल चुका है. यह दुर्गंध धीरे-धीरे और भी गांवों की तरफ बढ़ रहा है.

बेहतर परफॉर्मेंस पर सम्मान, कोताह को भुगतना होगा अंजाम

आसन्न विधान सभा चुनाव की तैयारी में उल्लेखनीय कार्य करने वाले आधा दर्जन बीएलओ को बैरिया के उपजिलाधिकारी अरविन्द कुमार ने बुधवार को अंगवस्त्रम व घड़ी देकर सम्मानित किया.