प्रतियोगिता में कहीं बालक तो कहीं बालिकाओं ने मारी बाजी
बिल्थरारोड (बलिया). हांकी के जादूगर ध्यान चन्द के जन्म दिन पर एमएमडी पब्लिक स्कूल ससना बहादुर पुर के प्रांगड़ में एक दिवसीय आंतरिक हाउस वाईस प्रतियोगिता मंगलवार को सम्पन्न हुई जिसमें बच्चियों द्वारा कबड्डी एवं बैडमिन्टन तथा बच्चों द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.