दो बाइकों की भिड़ंत में गई युवती की जान, दो गंभीर

उभांव थाना क्षेत्र के नगरा बिल्थरारोड मार्ग पर जमुआंव गांव के पास सोमवार को लगभग अपराह्न 12:30 बजे दो बाइकों में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार युवती की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और उसका जीजा व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सीएचसी सीयर पहुंचाया गया. वहां डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक देख रेफर कर दिया.

सिहांचवर में खून में सनी सड़क, दो की ठौर मौत

फेफना थाना क्षेत्र के सिहाचंवर के पास सोमवार की देर रात ट्रक से बोलेरो की टक्कर हो गई. इस हादसे में बोलेरो सवार दो लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. आधा दर्जन लोग घायल हो गये.

इलाज में ‘गोरखधंधा’, गई विवाहिता की जान

कोतवाली क्षेत्र के नारायनपुर मौजा के रूपलेपुर के आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह प्राइवेट नर्सिग होम में इलाज के दौरान एक महिला की मौत पर कोतवाली में जमकर प्रदर्शन किया. पति राजकुमार की तहरीर पर पुलिस ने नर्सिंग होम संचालिका व गांव की आशा बहू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया.