तकनीकी सहायक के विरुद्ध जांच समिति गठित
बांसडीह, बलिया. विकास खंड बांसडीह के न्याय पंचायत सेरिया व छितौनी के तकनीकी सहायक के विरुद्ध ग्राम प्रधानों की शिकायत के बाद सांसद रविंद कुशवाहा द्वारा पत्राचार कर जिलाधिकारी से इस प्रकरण में कारवाई की मांग के बाद मामले में तकनीकी सहायक प्रमोद सिंह पर लगे आरोपों की जांच के लिये जिलाधिकारी के निर्देश पर बीडीओ द्वारा तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की गयी है.