प्रदेश की सपा सरकार और देश के विकास के दावे तो कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत ठीक इसके उलट है. विकास के नाम पर लूट की खुली छूट से इनकार नहीं किया जा सकता. जी हां, हम बात कर रहे हैं सुखपूरा रतसड़ माइनर पर कस्बे के नजदीक बने चार लाख रुपये के लागत से बनी नवनिर्मित पुलिया की.