Tag: सीडीओ
नेशनल लाइव स्टाफ मिशन अन्तर्गत जनपद के लघु/सीमान्त कृषकों को शक्ति चालित कुट्टी काटने की मशीन 50 प्रतिशत अनुदान पर वितरित किया जाना है, इसमें ऐसे पशुपालकों का चयन किया जायेगा, जिसके पास कम से कम 05 उन्नत नस्ल के दुधारू पशु हो. आवेदन पत्र मुविअ बलिया/मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के कार्यालय में निर्धारित प्रारूप पर 15 दिसम्बर तक जमा किए जाएंगे.
उत्तर प्रदेश के विकास हेतु शासन के नवीन एजेण्ड़ा 80 कार्यक्रम, 50 लाख से अधिक धनराशि के अपूर्ण परियोजना, जिला योजना, 20 सूत्री कार्यक्रम, सांसद आर्दश ग्राम योजना, मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणा से सम्बन्धित कार्यक्रम एवं अन्य योजनाओं के अन्तर्गत हुई उपलब्धि की समीक्षा बैठक 07 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में होगी.
मत्स्य पालक विकास अभिकरण द्वारा मत्स्य उत्पादन क्षमता विकास योजना में एक हेक्टेयर क्षेत्रफल के निजी/पट्टे के स्वामित्व वाले मत्स्य पालकों को तालाब के किनारे नर्सरी निर्माण हेतु लाभार्थियों का चयन मुख्य विकास अधिकारी के अध्यक्षता में किया जायेगा. योजना की लागत पंचास हजार होगी, जिसमें 50 प्रतिशत अनुदानित होगी एवं शेष धनराशि लाभार्थी को वहन करना होगा.
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नारद राय 19 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे मलिन मस्ती काजीपुरा में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण करेंगे तथा अजहर राईन के आवास पर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद व मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ बैठक करेंगे.
जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने डॉ. राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजनान्तर्गत चयनित वर्ष 2012-13, 2013-14, 2014-15, 2015-16 तथा 2016-17 हेतु नोडल अधिकारी नामित करते हुए निर्देश दिया है कि शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की निर्धारित चेक प्वाइंट पर समीक्षा/स्थलीय निरीक्षण कर अपनी आख्या मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी को प्रस्तुत करें.
शनिवार को विकास भवन सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में निवर्तमान सीडीओ के.बालाजी को अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी. सभी ने श्री बालाजी के कृतित्व व व्यक्तित्व की मुक्त कंठ से सराहना की. कहा कि उन्होंने बलिया में विकास को एक नई दिशा दी और एक नया आयाम स्थापित किया. उन्होंने जनपद को विकास की ऊंचाइयों तक पहुंचाया. श्री बालाजी की सकारात्मक सोच व सादगी की सराहना करते हुए कहा कि आम जनता एवं कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण में उन्होंने जो तत्परता दिखाई, वह काबिलेतारीफ है.
विकास भवन में एक साथ मुख्य विकास अधिकारी के बालाजी, परियोजना निदेशक प्रमोद कुमार यादव, जिला विकास अधिकारी जगत नारायण राय का तबादला शासन स्तर से अन्य जनपद के लिए किए जाने से हड़कंप मचा हुआ है. इन तबादलों को लोग 16 जून को जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के सहायक अभियंता उमेश चंद्र गुप्ता के साथ हुए हाईप्रोफाइल बवाल से जोड़ कर देख रहे हैं. इस कार्रवाई के बाद लोग मानने लगे हैं कि इसके बाद जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के बाबुओं का तबादला तय है. मुख्य विकास अधिकारी के बालाजी का तबादला भूमि सुधार निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर शासन ने कर दिया है.