जिला मुख्यालय पर स्थित सरजू पांडेय पार्क में आयोजित कार्यक्रम में सोमवार को प्रदेश के धर्मार्थ कार्य मंत्री विजय मिश्र ने सरजू पांडेय पार्क के लोकार्पण, सिविल बार व कलक्ट्रेक्ट बार एसोसिएशन के हाल का शिलान्यास के अलावा फतेहपुर-सिकंदरा मार्ग पर नाली, आदर्श गांव में सीसी रोड, बवेड़ी, भटौली, लीलापुर, वयपुर देवकली, श्रीगंज, मदनहीं, तुलसीसागर तथा बक्सा में इंटरलॉकिंग, सोकनी दलित बस्ती में पुलिया, गोला में खड़ंजा-नाली, बेलसड़ी में नवनिर्मित नाली और लंका मैदान में बने पब्बर राम स्मृति द्वार का भी लोकार्पण किया.