फेसबुक के बाद अब साइबर आतंकी व्हाट्सएप पर हुए हावी
बांसडीह, बलिया. अक्सर फेसबुक के मैसेंजर पर साइबर आतंकी पैसे का डिमांड करते थे, अब व्हाट्सएप पर हावी होते दिख रहे हैं,अब क्या होगा, सोचने वाली बात है. पुलिसिया तंत्र के इतने मजबूती के बावजूद भी इस तरह के आतंकियों को शायद पकड़ना मुश्किल हो गया है.