Ballia Breaking News: ऑलाइन गेम के जरिये युवक से 2.58 लाख की ठगी, जांच में जुटी पुलिस

रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सराय भारती निवासी शुभम तिवारी ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. उसका कहना है कि फर्जी आनलाइन गेम के जरिये दो बैंक खातों से कुल करीब दो लाख 58 हजार नौ सौ रुपये निकाल लिया.

Program concluded under Reserve Bank of India Financial Literacy Week

भारतीय रिजर्व बैंक वित्तीय साक्षरता सप्त्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम संपन्न

युवा अपने पढ़ाई के लिए किसी भी बैंक से शिक्षा ऋण लेकर अपने आगे की पढ़ाई सुचार रूप से जारी रख सकते है. कहा कि चार लाख तक के ऋण के लिए कोई कोलैटरल नहीं है.

एसएचओ मनियर ने साइबर क्राइम से बचाव के लिए लोगों को किया जागरूक, बताए उपाय

साइबर हमलावर हमेशा लोगों का सुरक्षित डेटा हैंग कर लेते हैं. जो बहुत बड़ा साइबर अपराध है इसलिए हमेशा अपने डेटा की जानकारी कभी भी किसी के साथ शेयर न करें.

अपने एटीएम कार्ड का सीवी नंबर, मोबाइल पर आने वाले ओटीपी किसी को शेयर न करें. अनचाहें लिंक, अनजान व्यक्ति को मोबाइल से रकम की लेन देन न करें, किसी अजनबी से सोशल साइट्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर पर दोस्ती न करें, लाटरी, इनाम ,ईमेल का रिप्लाई न करें, पेटीएम, फोन पे, गूगल पे आदि पर रिक्वेस्ट मनी कदापि स्वीकार न करें.