कालेज परिसर में राज्य सभा सांसद सकलदीप राजभर ने कहा कि देश में नेरेन्द्र मोदी व प्रदेश के अन्दर योगी सरकार ने पूरे देश के अन्दर ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट छात्र/छात्राओं को विशुष परिस्थितियों में आनलाईन पढ़ाई के लिए निःशुल्क स्मार्ट फोन व टेबलेट का वितरण कर रही है. उन्होंने आमत्रण पर बुलाने के लिए कालेज प्रशासन व संस्थापक आर. एन. सिंह व चेयरमैन प्रतीकराज सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया.