Ballia News: महिला से मंगलसूत्र व अन्य गहने लूटने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने दबोचा

सहतवार पुलिस ने छिनैती और लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को बघाव जाने वाले मार्ग पर वन विभाग कार्यालय के पास स्थित पुलिया के समीप गिरफ्तार कर लिया

बोलेरो पर लदी 47 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

मुखबिर की सूचना पर सहतवार थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। तथा अज्ञात वाहन के साथ 47 पेटी में कुल 406 लीटर (फ्रूटी 8PM-180 ML) अवैध अंग्रेजी शराब एक बोलेरो गाड़ी ( UP52Q2139) बरामद कर लिया.  आबकारी अधिनियम धारा 60/63/72 के तहत मुकदमा दर्ज किया.

Bansdih police arrested 9 warrantees

देसी पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार

सहतवार पुलिस ने बताया कि सहतवार एसएसआई हरेंद्र सिंह अपने हमारा सिपाहियों के साथ गश्त पर थे. तभी मुखबिर से सूचना मिली की एक युवक चोरी के मोटरसाइकिल से बघांव के तरफ से आ रहा है. पुलिस ने सूचना पर विश्वास कर चैन राम बाबा के पीछे बघांव वाले रास्ते पर छिपकर युवक की इंतजार करने लगी. थोड़ी देर पर एक युवक मोटरसाइकिल से आते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया.