Tag: सहतवार पुलिस
सहतवार पुलिस ने बताया कि सहतवार एसएसआई हरेंद्र सिंह अपने हमारा सिपाहियों के साथ गश्त पर थे. तभी मुखबिर से सूचना मिली की एक युवक चोरी के मोटरसाइकिल से बघांव के तरफ से आ रहा है. पुलिस ने सूचना पर विश्वास कर चैन राम बाबा के पीछे बघांव वाले रास्ते पर छिपकर युवक की इंतजार करने लगी. थोड़ी देर पर एक युवक मोटरसाइकिल से आते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया.