साफ सफाई को लेकर उपेक्षित पड़े बैरिया के ऐतिहासिक, सामाजिक तथा क्रांति की थाती शहीद स्मारक पर बुधवार को सफाई कर्मी नुमाया हुए. सुबह से ही यहां पांच सफाई कर्मी साफ सफाई के काम में जुट गए. ऐसा कार्य तब हुआ, जब बलिया लाइव ने अपने पोर्टल पर इस खबर को प्रमुखता से लगाया.