यज्ञ करते हुए अभिजीत तिवारी सत्यम ने कहा कि तमाम ज्ञापन, धरना-प्रदर्शन,चक्काजाम के बावजूद भी बस्ती में रोशनी पहुचाने की ठोस पहल नही हुई, केवल अधिकारी द्वारा आश्वासन छोड़ और कुछ नहीं मिला. कितने दुर्भाग्य की बात है कि आजादी के बाद अब तक वहां बिजली नहीं पहुंचने पाई. उन्होंने कहा अधिकारियों द्वारा कहा जा रहा है कि 4 लाख 90 हजार का इस्टीमेट विभाग से बन कर चला गया है वो रिवेक योजना में पास होगा तभी उस बस्ती में बिजली पहुंच पाएगी.