
सिकंदरपुर कस्बा के डाकघर निवासी गीता देवी (50 वर्ष) पत्नी सुरेश चंद इलाज के लिए जीप से मऊ जा रही थीं. उसी जीप में डोमनपुरा निवासी अजमल खान (65 वर्ष) भी सवार थे. जीप अभी नवरतनपुर चट्टी पर पहुंची थी कि बेल्थरा रोड की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने जीप में टक्कर मार दिया. जिसमें गीता देवी व अजमल खां घायल हो गए. टक्कर की आवाज सुन मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. उधर लोगों को आते देख टैंकर चालक गाड़ी लेकर भाग निकला. जबकि स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया और परिजनों को घटना की सूचना दी.