
छापेमारी के दौरान अंकित खाद भंडार , जय बजरंगबली खाद भंडार , राज खाद भंडार , किसान सेवा केंद्र , विश्वनाथ सिंह खाद भंडार , शक्ति धाम खाद भंडार, कुशवाहा खाद भंडार , जय मां वैष्णो खाद भंडार, बाबा खाद भंडार , जगत खाद भंडार, ओम ट्रेडर्स,आदित्य ट्रेडर्स की दुकानों पर उर्वरक के स्टाक का मिलान किया गया , साथ ही संदिग्धता की स्थिति में उर्वरक के 5 नमूने एवं कृषि रक्षा के दो नमूने ग्रहित किये गए तथा जांच हेतु प्रयोगशाला में भेजने की कार्रवाई की गई