Tag: शोक समाचार
बस्ती स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक प्रेमचन्द राम का रविवार को निधन हो गया. उनके निधन का समाचार सुनते ही परिजनों व अध्यापकों में शोक की लहर दौड़ गयी. प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष तेज प्रताप सिंह, उदय नरायन राम, राजा राम, राजेश कुमार सिंह, नजमुल हक़, रविन्द्र राम ओम प्रकाश आदि ने शोक संवेदना व्यक्त किया है.
नगर पंचायत कार्यालय के प्रांगण में मंगलवार को एक शोक सभा का आयोजन किया गया. इसमें नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन हरे राम मिश्र के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. साथ ही दो मिनट मौन रहकर गत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया. नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय जायसवाल, रामाशीष यादव, प्रेमप्रकाश, संतोष सोनी, राजा, मुमताज खान, इलियास अंसारी, जीतन पांडेय आदि मौजूद थे.