पीजी कॉलेज के प्रबंधक रविशंकर सिंह पिक्कू ने सरकार की इस योजना को सराहते हुए कहा कि निश्चित रूप से जिस प्रकार कोरोना लहर में ऑनलाइन पठन-पाठन चालू हुआ था, इसका अभाव बच्चों को खटक रहा था, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरा करके बच्चों की पठन-पाठन का सपना साकार किया. उन्होंने छात्र -छात्राओं को इस बात की नसीहत दी, कि टेबलेट व स्मार्ट फोन का उपयोग अपने पठन-पाठन में करें. इसका दुरुपयोग कत्तई ना करें ताकि उनके पठन-पाठन का जीवन सार्थक हो सके.