गंगा पार संवेदनशील बूथों पर पहुंचे जिले के आला हुक्मरान

जिला निर्वाचन अधिकारी गोविन्द राजू एनएस व एसपी रामप्रताप सिंह ने गंगा पार जाकर संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया. देखा कि बूथ पर सभी बुनियादी सुविधाएं हैं या नहीं.

राहत सामग्री का लूटपाट कर रहे हैं दबंग – राजश्री

आरोप लगाया कि कई बाढ़ प्रभावित गांवों जैसे नौबरार, इब्राहिमाबाद, उदयपुरा बेलहरी, चांदपुर, शिवपुर नम्बरी, शिवपुर दियर, जवहीं कंसपुर आदि गांवों में जो थोड़ी बहुत राहत पहुंच रही है, उससे दलित, गरीब अति पिछड़े वर्ग के लोग वंचित हो रहे हैं क्योंकि क्षेत्रीय दबंगों द्वारा राहत सामग्रियों का बंदरबंाट किया जा रहा है.