लुधियाना में जमालपुर चौक के पास मंगलवार की दोपहर हुए सड़क हादसे में बलिया के शिवपुर दसहा के निवासी आशीष की मौत हो गई. बताया जाता है कि लुधियाना-चंडीगढ़ रोड स्थित जमालपुर चौक के नजदीक पंजाब रोडवेज की बस के ड्राइवर हरमिंदर सिंह को मिर्गी का दौरा पड़ने से बेकाबू बस राहगीरों पर चढ़ गई. इस हादसे में एक रेहड़ी चालक आशीष की मौत हो गई, जबकि करीब 12 लोग जख्मी हो गए. सड़क पर खड़े दर्जन भर वाहन भी बस की चपेट में आ गए.