विशिष्ट बीटीसी शिक्षक (वे.) एसोसिएशन बलिया के शिक्षकों ने शुक्रवार को मानदेय भुगतान के लिए जिलाध्यक्ष डॉ. घनश्याम चौबे के नेतृत्व में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार के प्राचार्य का घेराव किया. संगठन द्वारा याचिका के क्रम में उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय के आदेशों के अनुसार 2004 बैच के शिक्षकों का नियुक्ति तिथि तक बकाया मानदेय के भुगतान का आदेश हुआ था. इसके क्रम में प्रदेश के 24 जिलों में अवशेष मानदेय का भुगतान हो चुका है.