शहीद बीएसएफ जवान बृजेंद्र बहादुर का शव पहुंचा नारायणपुर

जम्मू कश्मीर बॉर्डर पर शहीद बीएसफ जवान बृजेन्द्र बहादुर सिंह का पार्थिव शरीर पैतृक गांव  नारायणपुर में पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. इस सूचना मात्र से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया.

​जम्मू-कश्मीर में पाक सैनिकों से लड़ते हुए शहीद हुआ बलिया का लाल

जम्मू कश्मीर के अरनिया सेक्टर में गुरुवार को आधी रात के बाद पाक सैनिकों द्वारा सीज फायर के उल्लंघन के दौरान बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई दल का बलिया के जवान बृजेंद्र बहादुर सिंह शहीद हो गए.