जिला जवार बलिया में मानवीय संवेदनाओं का सच्चा प्रहरी बना आई आर सी एस बलिया में मानवीय संवेदनाओं का सच्चा प्रहरी बना आई आर सी एस खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फटने से लगी थी आग बलिया. जहां न पहुंचे रवि, वहां पहुंचे कवि’ इस पंक्ति की मंशा चाहे जो हो, पर बलिया में इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी (IRCS) इसे चरितार्थ कर रही है.