कोतवाली थाना क्षेत्र के सहरसपाली ढाले पर पिछले कई वर्षों से सीमेंट ,बालू, गिट्टी की दुकान माधवमठ निवासी गोलू गिरी पिछले कई वर्षो से चलाते हैं जिनकी टाली वही पड़ी रहती है. रविवार की रात अज्ञात चोरों ने उनकी टाली वहां से चुरा कर कहीं गायब कर दिया वह जब सोमवार की सुबह दुकान पर पहुंचे तो टाली गायब थी.