जिला जवार, बलिया शहर बलिया में स्क्रब टाइफस, जेई, लैप्टोस्पारोसिस व डेंगू के मिले मरीज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट बलिया जिले में इन दिनों स्क्रब टाइफस, जेई, लैप्टोस्पारोसिस व डेंगू जैसी संक्रामक रोगों ने पांव पसारा है. जिसको लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है.