लालगंज क्षेत्र में ठग गिरोह सक्रिय, पुराने के बदले नया समान व सोने चांदी के गहने पर फ्रिज, कूलर सामान देने का झांसा दे रही ठगी महिलाएं

सेमरिया, गड़ेरिया,श्रीपालपुर गांव में ठगी के उद्देश्य से दो की संख्या मे घर के अन्दर पहुंच कर सोने चांदी के गहने के बदले समान या गहने के दाम दो गुना करने का झांसा देकर सोने व चांदी का आभूषण पर हाथ साफ कर गई.