Tag: लटका
रेवती थाना क्षेत्र के भैंसहां ग्राम सभा के लाली का डेरा निवासी रविंद्र पासवान उम्र 30 वर्ष बीती रात बिना बताए घर से बाहर निकल गए जो वापस नहीं लौटे. सोमवार के दिन लाली के डेरा स्थित एक बगीचे में पेड़ पर फंदे से झूलता हुआ एक युवक का शव लोगों द्वारा देखा गया. पेड़ पर फंदे से झूलते हुए शव की सूचना जंगल में लगी आग की तरह फैल गई तथा वहां भारी भीड़ जुट गई. शव का शिनाख्त लोगों द्वारा रविंद्र पासवान के रूप में की गई. सूचना मिलते ही मृतक रविंद्र की पत्नी चंदा देवी रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गई.
ग्राम सभा सिगही के चौहान बस्ती निवासी धुरेन्द्र कुमार चौहान 30 वर्ष पुत्र काशी चौहान पिछले कुछ महीनों से मानसिक रोग से पीड़ित था. उसकी ईलाज घर के लोगों द्वारा बाहरी भूत प्रेत को लेकर जगह जगह पर ईलाज व झाड़ फूंक भी कराया जा रहा था लेकिन सोमवार की सुबह शौच के लिए घर से चार बजे निकला था. देर तक घर नहीं पहुंचने पर घर वाले खोज बीन के निकले तो कुछ महिलायें बतायी की काली मंदिर के पास बरगद के पेड़ पर धुरेन्द्र कुमार चौहान लटका हुआ है.