Tag: लक्ष्मीपुर
तीन माह का मानदेय आया तो प्रधानाध्यापक ने चेक काट कर अपना हस्ताक्षर मुहर करके दे दिया. जबकि प्रधानजी के पास हम लोग कई बार गए, लेकिन वह हस्ताक्षर नहीं कर रहे है. रसोइयों की शिकायत पर उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व खण्ड विकास अधिकारी देर तक प्रधान के मोबाइल का नम्बर मिलाते रहे. घण्टी जाने के बावजूद फोन नहीं उठा.